Wednesday 24 May 2017

कितना सेफ है PERIODS में प्यार, जानें हर सवाल का जवाब...

safe-periods


कितना सेफ है PERIODS में प्यार, जानें हर सवाल का जवाब...

कई शोधों में ये बात सामने आई है कि sex का सीधा संबंध आपके स्‍वास्‍थ्‍य से होता है. पर किन मौकों पर इस प्‍यार में एहतियात बरतनी चाहिए, ये जानना भी आवश्‍यक है.


ऐसा ही एक हफ्ता आपके periods का टाइम होता है. ज्‍यादातर कपल्‍स इस बात को लेकर परेशरनी में रहते हैं कि periods के दौरान संबंध बनाए जाने चाहिए या नहीं. क्‍या इस दौरान pregnancy हो सकती है, क्‍या इससे periods pain बढ़ते हैं, कुछ होता है जब periods में कपल इंटीमेट होता है. हम आपको बताते हैं...

पिल्‍स से लाख गुना बेहतर हैं ये प्राकृतिक गर्भनिरोधक कितना सुरक्षित है

देश की प्रमुख गायनाकोलोजिस्‍ट कहती हैं कि periods के दौरान sex करने से इन्‍फेक्‍शन होने का खतरा सबसे अधिक होता है. खासकर उन पुरुषों को, जो बिना कांडम यूज किए संबंध बनाते हों.

हाइजीन का क्‍या

इस दौरान महिलाओं को हाइजीन रखने की सलाह दी जाती है. इसलिए ऐसे में sex करने से महिला पार्टनर कंफर्ट जोन में नही रह पाती और उसे भी इन्‍फेक्‍शन होने का खतरा होता है.

Pregnancy का खतरा

डॉक्‍टर्स इस बात को सिरे से खारिज करते हैं कि periods के दौरान प्रेगनेंसी नहीं हो सकती. हालांकि इसके चांस कम होते हैं लेकिन ऐसा नहीं होगा, इसका कोई दावा नहीं कर सकता.


No comments:
Write comments