Wednesday 31 May 2017

Samsung Galaxy S8, Price, Specs, Features, Specification in India

samsung-galaxy-s8


The revolutionary style of the Galaxy S8 and S8+ begins from the within out. we tend to rethought each a part of the phone's layout to interrupt through the scope of the smartphone screen. therefore all you see is pure content and just about no edge. it is the biggest, most immersive screen on a Galaxy smartphone of this size. And it is easy to carry in one hand.

Samsung Galaxy S8 smartphone was launched in March 2017. The phone comes with a 5.80-inch touchscreen show with a resolution of 1440 pixels by 2960 pixels at a PPI of 570 pixels per inch. Samsung Galaxy S8 worth in the Asian nation starts from Rs. 56,999.

The OS of Samsung Galaxy S8 is Android 7.0 & powered by a 3000mAH non-removable battery. It's weight is 155.00 grams and size is 148.90x68.10x8.00.

The Samsung Galaxy S8 is single SIM(GSM) smartphone. Connectivity options are WI-Fi, Bluetooth, GPS, NFC, 3G & 4G, Compass Magnetometer, Proximity sensor, Accelerometer, Ambient light sensor and Gyroscope.

Features of Samsung Galaxy S8


  • Infinity Display
  • 12MP Rear-Facing Camera
  • 8MP Front-Facing Camera
  • Water & Dust Resistance
  • Iris Security Scanner
  • Fingerprint Scanner
  • Bixby
  • Face Scanner
  • Android 7.0 Nougat
  • Samsung Smart Switch
  • Bluetooth 5.0
  • Expendable Memory
  • Qualcomm Snapdragon 835 Processor

Specifications of Galaxy S8


Display                             5.8" QHD Display, 2930 x 1440 pixels

Size and Weight             5.86 x 2.68 x 0.31 inches, 5.47 ounces

OS and Processor           Android 7.0 Nougat, Qualcomm® Snapdragon™ 835 Processor

Battery Life                     Up to 26 hours talk time, Up to 14.7 days standby

Camera                            12MP Rear & 8MP Front facing Camera

Memory                            64 GB

Connectivity                     Sync methods: Wi-Fi 802.11a/b/g/n/ac, UMTS/HSDPA/HSPA+ 42Mbps                                              & LTE

Therefore, It is all information about Samsung Galaxy S8 price, specification & features in India.


Wednesday 24 May 2017

Underarms के कालेपन (Blackness) को दूर करने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय

underarms-blackness

चेहरे की रंगत निखारने के लिए हम सभी कई तरह के क्रीम, लोशन और मास्क का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन क्या आपने कभी आईने के सामने खड़े होकर अपने underarms पर गौर किया है?

यूं तो समय की कमी के चलते ज्यादातर लड़कियां रेजर यूज कर लेती हैं लेकिन रेजर यूज करने के साइड-इफेक्ट बहुत बाद में उनके सामने आते हैं. कुछ लड़कियां हेयर-रीमूवल क्रीम भी इस्तेमाल करती हैं लेकिन इनमें भी मौजूद केमिकल्स भी स्क‍िन पर बुरा असर डालते हैं.

जो लोग स्लीवलेस पहनते हैं उनके लिए ये जरूरी हो जाता है कि उनके underarms साफ हों. अगर underarms काले हैं तो आप चाहें जितनी भी महंगी ड्रेस क्यों न पहन लें, वो बुरी ही लगेगी.

अगर आपको भी underarms से जुड़ी ये परेशानी है तो इन घरेलू उपायों को अपनाकर आप इससे छुटकारा पा सकते हैं.

1. आलू से मसाज करना रहेगा फायदेमंद
आलू एक नेचुरल ब्लीच है. आलू को गोलाई में पतले-पतले स्लाइस में काट लें. इन स्लाइस से पांच से सात मिनट तक अंडरआर्म्स की मसाज करें. फिर ठंडे पानी से अंडरआर्म्स साफ कर लें. सप्ताह में दो से तीन बार इस प्रक्रिया को करने से फायदा होगा.

2. नींबू और बेकिंग सोडा का मिश्रण
नींबू भी एक नेचुरल ब्लीच है. लेकिन अगर आपके अंडरआर्म्स बहुत अधि‍क काले हो चुके हैं तो इसमें थोड़ी सी मात्रा में बेकिंग सोडा भी मिला सकते हैं. नींबू और बेकिंग सोडा के मिश्रण को आप स्क्रब की तरह भी यूज कर सकते हैं. इस उपाय को भी आप सप्ताह में दो से तीन बार प्रयोग में ला सकते हैं.


3. नारियल तेल है बहुत कारगर
शरीर पर मौजूद हर तरह के दाग-धब्बों के लिए नारियल तेल लगाने की सलाह दी जाती है. नारियल तेल को आप चाहें तो कपूर के साथ मिलाकर भी लगा सकते हैं. इसमें मॉइश्चराइज करने का गुण पाया जाता है.

4. कमाल की चीज है चीनी का स्क्रब
कालेपन को दूर करने के लिए चीनी का स्क्रब भी बहुत फायदेमंद है. चीनी को नींबू के रस के साथ या फिर नारियल तेल के साथ मिलाकर स्क्रब तैयार किया जा सकता है. इसके नियमित इस्तेमाल से स्क‍िन सॉफ्ट भी हो जाएगी और कालापन भी दूर हो जाएगा.

5. सबसे आसान विकल्प है वैक्स कराना
हालांकि वैक्स कोई नेचुरल तरीका तो नहीं है लेकिन ये आसान और कम समय में ही अपना असर दिखा देता है. एक तो इससे बाल जड़ों से निकल जाते हैं, दूसरा इसके इस्तेमाल से डेड स्क‍िन भी साफ हो जाती है.



कितना सेफ है PERIODS में प्यार, जानें हर सवाल का जवाब...

safe-periods


कितना सेफ है PERIODS में प्यार, जानें हर सवाल का जवाब...

कई शोधों में ये बात सामने आई है कि sex का सीधा संबंध आपके स्‍वास्‍थ्‍य से होता है. पर किन मौकों पर इस प्‍यार में एहतियात बरतनी चाहिए, ये जानना भी आवश्‍यक है.


ऐसा ही एक हफ्ता आपके periods का टाइम होता है. ज्‍यादातर कपल्‍स इस बात को लेकर परेशरनी में रहते हैं कि periods के दौरान संबंध बनाए जाने चाहिए या नहीं. क्‍या इस दौरान pregnancy हो सकती है, क्‍या इससे periods pain बढ़ते हैं, कुछ होता है जब periods में कपल इंटीमेट होता है. हम आपको बताते हैं...

पिल्‍स से लाख गुना बेहतर हैं ये प्राकृतिक गर्भनिरोधक कितना सुरक्षित है

देश की प्रमुख गायनाकोलोजिस्‍ट कहती हैं कि periods के दौरान sex करने से इन्‍फेक्‍शन होने का खतरा सबसे अधिक होता है. खासकर उन पुरुषों को, जो बिना कांडम यूज किए संबंध बनाते हों.

हाइजीन का क्‍या

इस दौरान महिलाओं को हाइजीन रखने की सलाह दी जाती है. इसलिए ऐसे में sex करने से महिला पार्टनर कंफर्ट जोन में नही रह पाती और उसे भी इन्‍फेक्‍शन होने का खतरा होता है.

Pregnancy का खतरा

डॉक्‍टर्स इस बात को सिरे से खारिज करते हैं कि periods के दौरान प्रेगनेंसी नहीं हो सकती. हालांकि इसके चांस कम होते हैं लेकिन ऐसा नहीं होगा, इसका कोई दावा नहीं कर सकता.